आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

प्रिंटर क्या है Printer kya hai

WHAT IS PRINTER (प्रिंटर क्या है)


PRINTER (प्रिंटर)

printer kya hota hai

प्रिंटर हार्ड कॉपी प्रदान करने वाला एक आउटपुट डिवाइस है इसे सिस्टम यूनिट से जोड़ा जाता है।

इनपुट आउटपुट डिवाइस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

CLASSIFICATION OF PRINTER (प्रिंटर का वर्गीकरण)


प्रिंट क्षमता के अनुसार-

# CHARACTER PRINTER (कैरेक्टर प्रिंटर)

कैरेक्टर प्रिंटर एक बार में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है।

# LINE PRINTER (लाइन प्रिंटर)


लाइन प्रिंटर एक बार में पूरी लाइन प्रिंट करता है।

# PAGE PRINTER (पेज प्रिंटर)


पेज प्रिंटर एक बार में पूरा पेज प्रिंट करता है।

प्रिंट करने के तरीके के अनुसार-

IMPACT PRINTER (इम्पैक्ट प्रिंटर)


इम्पैक्ट प्रिंटर टाइपराइटर की तरह पेपर और इंक रिबन पर दबाव डालकर प्रिंट करता है।

# DOT MATRIX PRINTER (डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर)


डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर धीमी गति का इम्पैक्ट प्रिंटर है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक बार में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है।डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में एक हेड होता है जो बायें से दायें व् दायें से बायें घूमता है।
इसके प्रिंटर हेड में कुछ छोटे छोटे हथौड़े होते हैं जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर कैरेक्टर उभारते हैं।
कार्बन की सहायता से एक बार में कई प्रतियां निकली जा सकती हैँ।
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का प्रारंभिक मूल्य और प्रति
कॉपी ख़र्च कम होता है पर प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है।

# DAISY WHEEL PRINTER (डेज़ी ह्वील प्रिंटर)

डेज़ी ह्विल प्रिंटर धीमी गति का इम्पैक्ट प्रिंटर है। यह एक बार में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है। इसमें प्रिंट हेड की जगह डेजी ह्वील लगा रहता है जो की गोल घूमकर आवश्यक अक्षर प्रिंट करता है।

NON IMPACT PRINTER (नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर)

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में रिबन नहीं लगा होता है इसमें विद्युत रासायनिक विधि से स्याही का छिड़काव कर प्रिंट प्राप्त किया जाता है।

# THERMAL PRINTER (थर्मल प्रिंटर)

थर्मल प्रिंटर नॉन इम्पैक्ट कैरेक्टर प्रिंटर है इसमें रसायन युक्त विशेष कागज का प्रयोग किया जाता है जिसपर ताप के के प्रभाव से आवश्यक आकृति प्राप्त होती है। थर्मल प्रिंटर में प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी होती है पर इसपर खर्च अधिक आता है।

# INKJET PRINTER (इंकजेट प्रिंटर)

इंकजेट प्रिंटर एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर है जिसमे स्याही की बॉटल रखी जाती है। इंकजेट प्रिंटर में एक प्रिंट हेड होता है जिसमे 64 छोटे छोटे जेट नोजल हो सकते हैं। इसमें विद्युतीय क्षेत्र के प्रभाव द्वारा स्याही की बूदों को जेट की सहायता से कागज पर छोड़ा जाता है। जिसके द्वारा कैरेक्टर और आकृतियां प्राप्त की जाती हैं।
इसकी प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी होती है।

# LASER PRINTER (लेजर प्रिंटर)

लेज़र प्रिंटर उच्च गति वाला प्रिंटर है। लेज़र प्रिंटर में लेज़र बीम प्रकाशीय ड्रम तथा आवेशित स्याही टोनर का प्रयोग किया जाता है। लेज़र बीम की सहायता से प्रकाशीय ड्रम पर आवश्यक विद्युतीय आकृति बनायीं जाती है।
उसके बाद टोनर जो ड्रम पर बनाई आकृति के विपरीत आवेशित रहता है स्याही को कागज पर चिपका देता है और आकृति को प्राप्त कर ली जाती है। इसकी गुणवत्ता अच्छी होती है।

कंप्यूटर की पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।