आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Mobile me live tv kaise chalaye

Mobile me tv kaise dekhe. Low mb me tv kaise chalaye. 2g ya 3g ya 4g network par tv kaise chalaye.live cricket match kaise dekhe mobile me. Videsi chainal kaise dekhe mobile me. Cricket math kaise dekhe mobile me. Android mobile me tv kaise chalaye. Online tv kaise dekhe mobile me. Net se tv kaise chalaye hai. MX PLAYER se live tv kaise dekhe. Vr player se live tv kaise dekhen.



मोबाइल में टीवी कैसे चलाएं-


नमस्कार दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हु की मोबाइल में नेट के द्वारा लाइव टीवी कैसे देख सकते हैं। पर आप कहोगे की इसमें क्या नया है हम तो अलग अलग ऍप के द्वारा मोबाइल में लाइव टीवी देख ही लेते हैं। वैसे वहुत से ऍप हैं जो की लाइव टीवी का 

ऑप्शन देते हैं जिससे की आप लाइव टीवी देख सकते हैं। कई चैनल्स के तो खुद के ऍप हैं जिसे डाउनलोड करके आप लाइव टीवी देख सकते हो जैसे हॉटस्टार पर आप ये देखते होंगे की इसको चलाने से आपका डेटा जल्द ही खत्म हो जाता है। यानि इन्टरनेट लिमिट खत्म हो जाती है। और यह स्लो चलने लगता है। 

दूसरी बात आप इसे 2g या 3g नेटवर्क पर चलाएंगे तो यह बार बार रुक रुक कर चलता है। अगर आप पूरा क्रिकेट मैच इस ऍप से देखना चाहो तो मेरे हिसाब से यह 2 घण्टे में आपका डेटा खत्म हो जायेगा।


मैंने इसलिए यह पोस्ट लिखी की बहुत से लोग मुझे कहते हैं कि तुम किससे लाइव टीवी देखते हो की तुम्हारा नेट देर तक चलता है। और लाइव टीवी साफ और सही दिखाई देता है। 

मैं जो एप्प यूज़ करता हूँ लाइव टीवी के लिए उससे पहले मैं हॉटस्टार यूज़ करता था। जिससे मेरा डेटा जल्द ही खत्म हो जाता था। दूसरी बात जब नेटवर्क स्लो या कम हो जाता था तो यह सही तरह से वर्क भी नहीं करता था। इसलिए मैंने LIVE NET TV ऍप यूज़ करता हूँ । 

इसके बारे में कुछ खास चीजें मैं आपको इसमें बताऊंगा-

Live net TV app के फायदे-

1. लाइव नेट टीवी को आप स्लो नेटवर्क पर भी चला सकते हो।

2. लाइव नेट टीवी को आप 2g या 3g या 4g नेटवर्क पर बिना रुके अच्छे तरह से चला सकते हो।

3. लाइव नेट टीवी की खासियत यह है कि आप इसे अपने वीडियो प्लेयर से चला सकते हैं जैसे MX PLAYER या VLC MEDIA प्लेयर या जो आपके पास अपने पसंद का प्लेयर हो।

4. इसमें आप भारतीय चैनल्स को देख ही सकते हो साथ ही साथ आप विदेशी चैनल्स को भी देख सकते हो। जिसका आपसे कोई अलग चार्ज नहीं लिया जायेगा।

5. अगर आपके पास vr box है तो आप अपने vr प्लेयर से बड़ी स्क्रीन पर लाइव टीवी का मज़ा ले सकते हैं।

6. इसमें आपको स्पोर्ट्स , न्यूज़ , सीरियल , मूवी, आदि देखने को मिलेंगे।

7. यह आपके मोबाइल में बहुत ही कम स्पेस लेता है।


तो आइये देखते हैं कि लाइव नेट टीवी कैसे कैसे डाउनलोड करें। और कैसे देखें-

लाइव नेट टीवी ऍप को आप प्लेस्टोर में नहीं पाएंगे कुछ कारण से यह प्लेस्टोर से हटा दिया गया है। मैं नीचे एक लिंक दे रहा हु आप यूज़र क्लिक करके लाइव नेट टीवी डाउनलोड करे और इनस्टॉल करें फिर ओपन करने पर यह अपडेट मागेगा इसे क्लिक करके अपडेट कर लें। अगर अपडेट नहीं मांगता है तो कई बात नहीं।



जब यह खुल जाए तो आप देखेंगे कि इसमें पाकिस्तानी इंडियन ऑस्ट्रेलियन आदि चैनल्स दिखाई दे रहे हैं।
आप को स्पोर्ट्स मूवी आदि कैटेगरी भी दिखाई देगी आप जो भी चैनल्स देखना चाहते हैं उसपर क्लिक करिये।


इसके बाद आपसे लिंक पूछेगा आप किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं यह एरिया के हिसाब से चलता है।
इसके बाद प्लेयर का ऑप्शन आएगा की आप किस प्लेयर से लाइव टीवी देखना चाहते हैं जैसे अगर आपके पास MX PLAYER है या VR PLAYER या VLC MEDIA PLAYER या आपके पास जो प्लेयर होगा दिखाई देगा आप उसपर क्लिक कर सकते हैं और आपका लाइव टीवी चलने लगेगा।



आप इन्हें भी देख सकते हैं--


उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।