आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Freecharge क्या है? कैसे Use करें

What is Freecharge? How to use Freecharge (in Hindi)


Freecharge क्या है:-


Freecharge एक Site जिसका App भी मौजूद है Play Store पर जिसके द्वारा हम Mobile Recharge , DTH Recharge Bill Payment आदि कार्य कर सकतें हैं। इससे Recharge या Online Shopping में Use करने पर हमें Cash back मिलता है  जो की हमारे लिए  फायदे की बात है, आप अपने मोबाइल आदि का Recharge इससे करते हैं तो समय समय पर यह कई Offers देता है आपको। Freecharge को कैसे Use करें इसके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है।





Freecharge करने के लिए क्या क्या चाहिये:-


1. EMAIL ID (इसके द्वारा FREECHARGE पर अकाउंट बनाया जाता है)
2. ATM CARD (इससे बैंक द्वारा पैसा लिया जाता है। जब आप रिचार्ज करते है)
या नेट बैंकिंग या CREDIT CARD।
3. MOBILE NO. (आपके पास मोबाइल नंबर भी होना चाहिए)
आप अगर नेट बैंकिंग करते है तो उससे भी हो जायेगा। आपके यूजर नेम और पासवर्ड द्वारा।

अगर आपके पास ये सब है तो आप FREECHARGE से रिचार्ज कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को देखे-

1ST STEP>>

आप सबसे पहले गूगल खोले उसमे  freecharge
एंटर करे  फिर FREECHARGE पर क्लिक करे |
या आप यहाँ क्लिक करके भी FREECHARGE के साईट पर जा सकते हैं। आप जब FREECHARGE के साईट पर आ जायेगे तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा-


अब आपको जो रेड लाइन (RED LINE) द्वारा ऊपर इमेज में दिखाया गया है। वहाँ पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा उसमे आपको (LOGIN) के बटन पर क्लिक करना है। आप ये सब नीचे इमेज में देख सकते है।



2ND STEP>>

जब खुल जाय तो आपको (SIGN UP) की बटन दिखाई देगी आप (SIGN UP) की बटन पर क्लिक करीये। आप निचे इमेज में भी देख सकते हैं।



(SIGN UP) की बटन पर क्लिक करने बाद एक पेज खुलेगा उस
मे सही से भरें

1. आपकी ईमेल एड्रेस
2.आपका नाम
3. मोबाइल नंबर
4. पासवर्ड

3RD STEP>>

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उसमे आपको कोड भरना है जो आपके मोबाइल नंबर पर गया है। कोड को सही से भरने के बाद आप (CONFIRM NUMBER) वाले बटन पर क्लिक कर दें।
आप निचे इमेज में ये सब देख सकते है।


(CONFIRM NUMBER) बटन पर क्लिक करते ही आपका FREECHARGE का अकाउंट बन जायेगा। आप वापस FREECHARGE के होम पेज पर आ जायेगे।

अब आपको मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट या डीटीएच जो भी रिचार्ज करना हो आप कर सकते है। आपको हम मोबाइल रिचार्ज के बारे में बता रहे है।इसके लिए आपको पेज को भरना होगा।


1. PREPAID, POSPAID (आप पहले ये चुने की आपका मोबाइल नंबर PREPAID है या POSPAID) हम आपको PREPAID मोबाइल रिचार्ज के बारे में यहाँ बता रहे हैं।

2. MOBILE NUBER (अब आपको मोबाइल नंबर भरना है। आप जीस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है उसे भरें।

3. SELECT OEPRATOR (आप जीस नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है वो किस कंपनी का है जैसे IDEA, VODAFONE, AIRTEL, या कोई और)

4. SELECT CIRCLE (आप का सिम किस एरिया का है जिसपर आप रिचार्ज करना चाहते हैं। जैसे UP EAST या UP WEST)

5. RECHARGE AMOUNT ( यहाँ पर आप कितने रूपये से रिचार्ज करना चाहते है वो भरे। आप VIEW PLAN वाले बटन पर क्लिक करके ये देख सकते है की कितने रूपये से रिचार्ज कर सकते है।)

ध्यान दे: आप जब मोबाइल नंबर एंटर करते है जिसपर आपको रिचार्ज करना है तो FREECHARGE खुद (OPERATOR, CIRCLE) को एक्सेप्ट कर लेता है।




 अगर नहीं करे तो आप इन्हें चुन सकते हैं।

अब आप (RECHARGE NOW) की बटन पर क्लिक कर दें।

4RT STEP>>

(RECHARGE NOW) की बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने बैंक से पैसा लेना है इसके लिए आपके पास (CREDIT OR DEBIT CARD , NET BANKING) और भी कई आप्शन है बैंक से पैसे लेने के लिए। हम यहाँ ATM कार्ड से पैसे लेने के बारे में बता रहे हैं।



इसके लिए आप (DEBIT CARD) वाले आप्शन पर जाइये और उसे सही से भरिये
1. आपका कार्ड नंबर (ये आपके ATM कार्ड पर होता है)
2.EXPIRY DATE (अपने कार्ड का EXPIRY डेट भरिये ये भी आपके कार्ड पर होता है।)
3. CVV (ये आपके कार्ड के पीछे होता है।
जो  3 अंको का कोड होता है।)

अब आप (PAY) की बटन पर क्लिक कर दे।

5FT STEP>>

PAY बटन पर क्लिक करते ही आपका FRCHARGE आपके बैंक से कनेक्ट हो जायेगा।
अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपको एक इमेज सेलेक्ट करना है। और ऊपर वाले खाने में उस पेज को भरने के बाद आप। अगले पेज में बैंक द्वारा भेजा गया कोड (OTP) भर के अगले पेज पर अपना ATM PIN डालकर रिचार्ज कर सकते हैं।

* Internet से सम्बंधित पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें:-

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक करे या कोई बात समझ में न आई हो तो कमेंट बॉक्स के जरीये पूछे। आप फेसबुक पर लाइक करके भी हमसे सवाल पूछ सकते है।