आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Paytm क्या है और कैसे Paytm करें

What is Paytm, How to use Paytm Explain in Hindi (Paytm क्या है और Paytm कैसे Use करें हिंदी में जाने)




Paytm क्या है-

आप टीवी पर ऐड देखते होंगे PAYTM के बारे में आइये सबसे पहले ये जानते है की PAYTM क्या है।





PAYTM एक ऐसा माध्य्म है जिसके द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज DTH रिचार्ज ONLINE SOPPING बिल पेमेंट इत्यादि कर सकते हैं। वो भी घर बैठे। आज के समय आपको हर दुकान चाहे वह ग्रोसरी की हो या Foods की आपको Paytm करने की सुबिधा मिल जायेगी जिससे आपको पैसे रखने की जरूरत नहीं बस आप इसके App का use करके Payment कर सकते हैं। अपनी पिछली पोस्ट में बता चुका ही की FREECHARGE से मोबाइल DTH रिचार्ज कैसे करे। अगर आप नहीं जानते की FREECHARGE के बारे में तो यहाँ क्लिक करें।

Paytm Use करने के लिए क्या क्या चाहिए-


अगर आप PAYTM करना चाहते है तो आपके पास ये होना जरुरी है।

1.EMAIL ID के द्वारा PAYTM पर अकाउंट बनता है।
2.ATM CARD BANK ACCOUNT NO YA NET BANKING-
जब हम रिचार्ज करते है तो PAYTM हमारे बैंक अकाउंट से पैसे काट लेती है। इसके द्वारा हम अपने रिचार्ज की पेमेंट करते हैं।
3.MOBILE NO-
आप ये तो जानते ही होगें की बैंक अपना काम बहुत ही ध्यान से करता है। आपका मोबाइल नंबर इसलिए जरूरी है क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर एक (OTP) ONE TIME PASSWORD बैंक द्वारा भेजा जाता है। आप इसे PAYTM में डालकर ही रिचार्ज कर सकते हैं।
इससे ये फायदा है की आपके अकाउंट में से कोई दूसरा आदमी रिचार्ज नहीं कर सकता है। जबतक आप उसे (OTP) नहीं बताते। 





ध्यान दे: आप वही मोबाइल नंबर यूज़ करे जो आपने अपने बैंक को दिया है। जो आपके पास है। ये आपके अकाउंट के सुरक्षा के लिए जरुरी है।
अगर ये सब आपके पास है तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को देखीये और जानीये PAYTM से मोबाइल DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट कैसे करे।

1ST STEPS>>

आप सबसे पहले PAYTM की साईट पर जाएं। आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है।
अब आपके सामने जब PAYTM की साईट उसमे (MENU) बटन पर क्लिक करना है आपको। जब आप (MENU) बटन पर क्लिक करेगे तो साइड से एक नया पेज खुलेगा उसमे आप (LOG IN/SIGN UP) की बटन पर क्लिक कर दे। आप ये सारी प्रॉसेस निचे इमेज में भी देख सकते हैं।


2ND STEP>>

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे आप(SIGIN UP FOR PAYTM WALLET) पर क्लिक कर दे।दिए हुये खानो को सही से भरें।


1. आपका मोबाइल नंबर भरे।
2. आपकी ईमेल आईडी भरें।
3. आप अपना PAYTM पासवर्ड बनाएँ।
4. (√) टिक करें।
इसके बाद आप (CONTINUE) की बटन पर क्लिक कर दे।

3RD STEP>>

(CONTINUE) की बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।


अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज गया है जो आपका (OTP) होगा उसे पहले वाले खाने में भरें।
अपना नाम पहले और दूसरे खाने में भरें। जैसे (1.ALOK , 2.SINGH)
आप मेल हो या फीमेल इसे चुनने के बाद (SIGN UP) की बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपका अकाउंट PAYTM पर बन गया है।
आप (MENU) बटन पर क्लिक करके देखेगे तो (LOG IN / SIGN UP) की जगह आपका नाम दिखेगा। 





4RT STEP>>

(SIGN UP) की बटन पर क्लिक करते ही आप वापस PAYTM के HOME PAGE पर आ जायेंगे। अब आपको मोबाइल रिचार्ज के बारे में बताया जा रहा है। वैसे आप अब (MOBILE RECHARGE,BILL PAYMENT,ONLINE SOPPING,DTH RECHARGE,BUS TICKET, ETC.) कर सकते है। आपको यहाँ पर मोबाइल रिचार्ज के बारे में बताया जा रहा है।
आपको निचे दिए गए इमेज जैसा दिखेगा इसमें आपको सारे खानो को भरना है।


1. मोबाइल नंबर जिसपर आपको रिचार्ज करना है।
2. आपकी सिम कौन सी कंपनी की है (IDEA,AIRTEL,VODAFONE,ETC.) जो भी हो उसे चुनें।
3.आप कितने रूपये से रिचार्ज करना चाहते हैं उसे भरे। आप(BROWSE PLAN) की बटन पर क्लिक करके जान सकते है की कितने का रिचार्ज आप कर सकते हैं।
(ध्यान दें: मोबाइल नंबर भरने पर PAYTM खुद एक्सेप्ट कर लेता है की आपकी सिम कौन सी कंपनी की है। आपका एरिया कौन सा है। अगर नहीं करता तो आप उसे भरें)
उसके बाद आप (PROCEED TO RECHARGE) की बटन पर क्लिक कर दें।

5FT STEP>>

(PROCEED TO RECHARGE) की बटन पर क्लिक करते ही कई ऑफर्स आपके सामने आ जायेगे जो फ्री होंगे अगर आपको किसी को लेना है तो (FREE) के बटन पर क्लिक कर दे नहीं चाहिए तो (PROCEED TO PAY RS ..) की बटन पर क्लिक कर दे


6ST STEP>>

अब आपको वो पेमेंट करने के बारे में पूछेगा की आप पेमेंट कैसे करना चाहते है।
1.CREDIT CARD
2.DEBIT CARD
3.NET BANKING ETC.
आपके पास जो हो उसे चुने। मै ATM से पेमेंट के बारे में बता रहा हु तो आप (DEBIT CARD) को चुने। अब दिए हुए खानो को सही से भरें।


1. आपके कार्ड का नंबर (ये आपके कार्ड पर होता है)
2. आपके कार्ड की एक्सपायरी डेट (EXPIRY DATE) (ये भी आपके कार्ड पर होती है)
3.आपके कार्ड का (CVV) नंबर (ये तीन नंबर का होता है जो कार्ड के पीछे होता है जैसे "345")
4. अगर आप (SAVE THIS CARD) बटन पर (√) टीक करेंगे तो आपका कार्ड PAYTM में सेव हो जायेगा। आप जब आगे रिचार्ज करेगे तो आपसे वो बस CVV नंबर ही पुछेगा। आप चाहे तो इसे रहने भी दे सकते हैँ)
उसके बाद आप (PAY NOW) की बटन पर क्लिक कर दें।

7NT STEP>>

(PAY NOW) की बटन पर क्लिक करते ही PAYTM आपके बैंक से जुड़ जायेगा आपको एक (SECURITY IMAGE) को चुनना है। ये इमेज तब काम आएगा जब आप अगली रिचार्ज करेंगे। ये इसलिए जरूरी है अगर कोई आपके PAYTM से रिचार्ज करना चाहे तो वो बिना आपकी मर्जी से नहीं कर सकता। इसके बाद आप (CONTINUE) की बटन पर क्लिक कर दे।


8TH STEP>>

आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक द्वारा (OTP) आएगा जिसे एंटर करने के बाद आप आगे की प्रोसेस में अपना एटीएम पासवर्ड डालकर रिचार्ज कर सकते हैं।
दूसरी बार जब आप रिचार्ज करेगे तो आपको इतना सारा वर्क नहीं करना पड़ेगा बस अपने अकाउंट में (LOGIN) कीजिये (AMMOUNT) डालिये (CVV) नंबर डालिये और (ATM) पासवर्ड डालिये आपका रिचार्ज हो जायेगा।


उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment Box के जरिये हमे बता सकते हैं पोस्ट अच्छी लगी हो तो Share जरूर करें।